चित्रकूट-क्वार्टर फाइनल मुकाबने में जीत हासिल कर नोएडा ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश।

चित्रकूट-क्वार्टर फाइनल मुकाबने में जीत हासिल कर नोएडा ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश।

चित्रकूट: राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख की स्मृति पर चित्रकूट स्पोर्ट क्लब कर्वी एवं दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा आयोजित किए जा रहे नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2023 का पूल बी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच गुरूवार को स्थानीय चित्रकूट स्पोर्ट क्लब एवं एनसीआर नोएडा के मध्य खेला गया। आज के मैच में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो मुकेश पांडेय, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलसचिव विकास सिंह, प्रशासनिक अधिकारी दीनदयाल शोध संस्थान अनिल जायसवाल ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। 

     टॉस जीतकर चित्रकूट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवेंद्र के 27 एवं आशीष के 23 रनों की योगदान से 20 ओवर में सभी विकेट होकर 126 रन बनाए। नोएडा की ओर से जगदीश, सौरभ और सचिन को तीन-तीन विकेट प्राप्त हुए। जवाब में नोएडा की टीम ने अंबुज के शानदार 57 एवं नितेश के 31 रनों की बदौलत लक्ष्य को आसानी से 6 विकेट खोकर 17.01 ओवर में प्राप्त कर लिया। चित्रकूट के आशुतोष एवं पुष्पराज को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। इस प्रकार नोएडा ने यह क्वार्टर फाइनल मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में 22 दिसम्बर को मध्य प्रदेश की मैहर की टीम से होगा। मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार अर्धशतक बनाने वाले नोएडा के अंबुज रहे। आज के मैच के अंपायर आलोक सिंह, राहुल कमेंटेटर सर्वेश निगम, स्कोरर राघवेंद्र सिंह रहे।

    इस मौके पर रमाकांत कुशवाहा, मनीष, अंकित, अमित साहू, हर्षित परौहा, आदित्य सोनी, अनुकरण सिंह, अमितेश कुमार आदि मौजूद रहे।