चित्रकूट-युवा समाजसेवियों की मदद से सकुशल घर पहुंचा दक्षिण भारतीय युवक।

चित्रकूट ब्यूरो: ट्रेन में बैग और मोबाइल फोन चोरी होने से परेशान दक्षिण भारतीय युवक की युवा समाजसेवियों ने मदद करते हुए मानवता की मिसाल पेश की। जिसके चलते युवक अपने परिजनों के पास पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम से एक नवयुवक उत्तर प्रदेश के काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आया था। रास्ते में युवक का बैग और मोबाइल फोन खो गया। जिसके चलते युवक परेशान हो गया। हिन्दी भाषा की बेहद कम जानकारी और सामान खो जाने से परेशान यह युवक बिना कपड़ों के बरगढ़ मोड़ में खड़ा था। इस दौरान वहां पहुंचे नवयुवक सेवा समिति के अध्यक्ष आकाश द्विवेदी, अखिलेश पाण्डेय, शिप्पू शुक्ला, बांके शुक्ला, कल्लू चैरसिया व ऋषि त्रिपाठी ने इस युवक को घर पहुंचाने की व्यवस्था की। युवा समाजसेवियों ने युवक के परिजनों से बात करने के बाद बीती रात उसे प्रयागराज जिले के छिवकी रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी में बैठाकर घर के लिए रवाना कर दिया। समिति के अध्यक्ष आकाश द्विवेदी ने बताया कि युवक के परिजनों द्वारा उसके सकुशल पहुंचने की पुष्टि कर दी गई है।