चित्रकूट-चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन अभियान 31 तक।

चित्रकूट-चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन अभियान 31 तक।

चित्रकूट: राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी की देखरेख में स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए 31 जनवरी तक चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन अभियान के तहत सडक पर रहने वाले बच्चों के बचाव व पुनर्वास के लिए चलने वाले अभियान की शुरुआत चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन से की गई। अभियान में बेसहारा सडक किनारे रहने वाले व बेसहारा स्टेशन परिसर में रहने वाले कोई भी बच्चे प्राप्त नहीं हुए। इस मौके पर जीआरपी प्रभारी, बाल संरक्षण अधिकारी डाॅ सौरभ सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राकेश माथुर, राजेश दुबे, महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर, जिला समन्वयक मीनू सिंह, सोसल वर्कर अर्जुन यादव आदि मौजूद रहे।