जिलाधिकारी ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण, दिए विशेष निर्देश।

जिलाधिकारी ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण, दिए विशेष निर्देश।

चित्रकूट: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने शुक्रवार को ब्लॉक राजापुर की ग्राम पंचायत जमहिल में संचालित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौवंशों की देखरेख, चारा-पानी की व्यवस्था और ठंड से बचाव के उपायों का बारीकी से जायजा लिया।

गौशाला में अलाव जलता हुआ मिलने और चारे की समुचित व्यवस्था देखकर जिलाधिकारी ने संतोष जताया। उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिए कि गौवंशों को पौष्टिक आहार और हरा चारा नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, चारागाह भूमि के टैग न होने की स्थिति में सरकारी या निजी भूमि का अधिग्रहण कर गौवंशों के लिए चारागाह विकसित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ठंड के मौसम में गौवंशों को सुरक्षित रखने के लिए गौशाला के चारों ओर तिरपाल और बोरे से घेराव करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बीमार पशुओं का तत्काल इलाज सुनिश्चित किया जाए और इसके लिए पशु चिकित्सक को तुरंत बुलाया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

गौशाला की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि पशुओं का स्वास्थ्य प्रभावित न हो।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र और खंड विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी के इस दौरे से प्रशासन की प्रतिबद्धता झलकती है कि गौवंशों की देखभाल और उनकी भलाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।