घायल गाय को उपचार के लिए नरेला की श्रीराम गौशाला भेजा , कांटेदार तारों से पैर हुए थे जख्मी, कुत्तों ने भी नौचा

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।।सुन्हैड़ा- बसी मार्ग पर बीते करीब दस दिनों से एक गाय घायल अवस्था में खेतों में तड़प रही थी। गाय के पैर कांटेदार तारों में उलझकर बुरी तरह जख्मी हो गए थे। आवारा कुत्ते लगातार उस पर हमला कर रहे थे। सोमवार को जानकारी मिलने पर स्थानीय गौसेवकों ने घायल गाय की सुध ली और उसे उपचार एवं देखरेख के लिए नरेला स्थित श्रीराम गौशाला भिजवाया। इस सेवा कार्य में गौसेवक अजीत यादव, मोनू यादव, एड हर्ष शर्मा, अमित झा, आदेश धामा, गौरव, विक्की और लक्की आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे।