"गांव की समस्या, गांव में समाधान" : चित्रकूट में जन चौपालों से ग्रामीणों को मिल रही राहत।

"गांव की समस्या, गांव में समाधान" : चित्रकूट में जन चौपालों से ग्रामीणों को मिल रही राहत।

पहाड़ी (चित्रकूट):

ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से चित्रकूट जिले में जन चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को पहाड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत पथरामानी में "गांव की समस्या, गांव में समाधान" कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में विशेष जन चौपाल आयोजित की गई।

समस्याओं का मौके पर समाधान:

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "ब्लॉक और तहसील स्तर पर जन चौपालों का उद्देश्य ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का समाधान गांव में ही देना है, ताकि उन्हें कलेक्टरेट या तहसीलों के चक्कर न लगाने पड़ें।"

सरकारी योजनाओं की जानकारी:

ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइपलाइन से पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि एक महीने के भीतर पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन आईडी के फायदों के बारे में अवगत कराया, जिसके तहत किसानों को गोल्डन कार्ड, फसल बीमा, किसान सम्मान निधि, खाद और बीज जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

गौशाला निर्माण का निर्देश:

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को गौशाला निर्माण का निर्देश देते हुए राजापुर उपजिलाधिकारी को इसके लिए जमीन चिन्हित करने के आदेश दिए।

स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर:

मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की, जिससे 70 वर्ष से अधिक आयु के लोग किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे।

अधिकारी रहे मौजूद:

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राजापुर आलोक कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, डीसीएनआरएलएम ओपी मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र, और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

ग्रामीणों की प्रतिक्रियाएं:

गांव के लोगों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान पाने में मददगार साबित हो रही है।

यह पहल न केवल प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम कर रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई उम्मीद भी जगा रही है।