जनपद की रैंकिंग में सुधार को लेकर अपर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

जनपद की रैंकिंग में सुधार को लेकर अपर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

चित्रकूट। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में कर-करेत्तर और सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में दिसंबर माह में जनपद की रैंकिंग में आई गिरावट पर गहन समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द प्रदर्शन में सुधार लाया जाए।

अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश

ड्रग इंस्पेक्टर और बांट-माप निरीक्षक की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

रैंकिंग में गिरावट के कारण और सुधार की रणनीति

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अवस्थापना औद्योगिक विकास, बांट-माप, कृषि विपणन, खाद एवं औषधि प्रशासन, नगर विकास, गरीबी उन्मूलन, खनिज, आरसीसीएमएस डैशबोर्ड, ई-खसरा, कुर्रा बटवारा, नामांतरण, निर्विवाद उत्तराधिकार, पट्टा आवंटन, पैमाइश, वसूली प्रमाण पत्र, स्वामित्व, और सरकारी कर राजस्व के खराब प्रदर्शन के चलते जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में तुरंत प्रगति सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आईजीआरएस प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर

आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी कहा कि असंतुष्ट मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप किया जाए। साथ ही, उन्होंने आगाह किया कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

मंडलीय बैठक से पूर्व लक्ष्य पूर्ति के निर्देश

कर-करेत्तर, वाणिज्य कर, परिवहन, खनिज, आबकारी, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, नगर विकास, मंडी, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, बैंक आरसी वसूली, और राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मंडलीय बैठक से पहले सभी अधिकारी अपने-अपने लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें।

उपस्थित अधिकारी

बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, उपयुक्त राज्य कर श्री विक्रम अजीत, जिला पूर्ति अधिकारी श्री आनंद कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ श्री अविनाश झा, जिला खनिज अधिकारी श्री सुधाकर सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री दीपक सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रियंका यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री विवेक शुक्ला सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

निष्कर्ष

अपर जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों से साफ है कि जिले की रैंकिंग में सुधार के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, शासन की मंशा के अनुरूप काम न करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई तय है।