कृमि मुक्ति दिवस पर सीडीओ ने बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोली, एमडीए अभियान का शुभारंभ।

चित्रकूट। बच्चों को स्वस्थ जीवन देने और कृमि संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कर्वी में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए यह अभियान प्रदेशभर में वर्ष में दो बार, छह-छह माह के अंतराल पर चलाया जाता है।
बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कृमि मुक्ति अभियान
सीडीओ ने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करता है, जिससे खून की कमी, कुपोषण, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी और पढ़ाई में कमजोरी जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को यह दवा जरूर दिलवाएं, ताकि उनका संपूर्ण विकास हो सके।
विशेषज्ञों ने दी जानकारी
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.के. जतारिया ने कहा कि कृमि संक्रमण गंदे हाथों, खुले में शौच, दूषित जल और अस्वच्छ खानपान से फैलता है। उन्होंने बच्चों को नियमित हाथ धोने, स्वच्छता अपनाने और साफ-सुथरा भोजन करने की सलाह दी।
अभियान में अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विनीता वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर.के. करवरिया, फार्मासिस्ट अभिलाष खरे, एलटी कुलदीप सिंह, जिला समन्वयक रूपनारायण, अकाउंटेंट गर्व तिवारी, डीईओ नरोत्तम सिंह, डीईओ राजेंद्र चौरसिया, डीईओ राहुल राव समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।