डीएम ने किया निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश।

चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने सोमवार को ऑफिसर्स आवासीय कॉलोनी, सोनेपुर परिसर में तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया और कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पार्क में होंगे ये आकर्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाथवे, लाइटिंग, बेंच, बच्चों के झूले और अन्य खेल सामग्री की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।
जनता को जल्द मिलेगा नया मनोरंजन स्थल
इस पार्क के निर्माण से स्थानीय नागरिकों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्क का उद्देश्य स्वच्छ पर्यावरण और मनोरंजन के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी अवशेष कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं, ताकि नागरिकों को इसका लाभ मिल सके।
अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राजेश प्रसाद, अवर अभियंता अमित कनौजिया समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।