ब्राह्मण शिरोमणि पूर्व विधायक पं अमरपाल शर्मा की जान को गम्भीर खतरा, पुलिस प्रशासन गंभीरता से ले: आरडी शर्मा
••वाई श्रेणी की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद से करेंगे मांग

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।उत्तर प्रदेश एसटीएफ व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मिलकर मेरठ मे हाशिम बाबा गैंग के शूटर सोनू मटका को मार गिराया।यह वही मटका था, जो कुछ समय से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा की रेकी कर रहा था।इससे पहले की वो उनकी हत्या कर पाता ,पुलिस ने उसे एनकाउंटर मे मार गिराया।
बता दें कि, पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने सोनू मटका की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को बहुत पहले ही दे दी थी, लेकिन अभी तक उस पर तब किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पं आरडी शर्मा के अनुसार पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा की जान को खतरा अभी टला नही है, पूर्व विधायक के हवाले से बताया कि, कुछ अपराधी गैंग अभी भी उनकी हत्या करना चाहते हैं।
राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ ने प्रदेश सरकार से कहा है कि, पूर्व विधायक पं अमरपाल शर्मा एक राजनीतिक ही नहीं ,सामाजिक व्यक्ति भी हैं,समाज के लिए हर समय तैयार रहते हैं, उनकी पत्नी भी खोड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष हैं। पं अमरपाल शर्मा उत्तर प्रदेश के नंबर वन विधायक रहे हैं ,इसलिए समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले लोकप्रिय नेता पंडित अमरपाल शर्मा की जान माल की रक्षा के लिए उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बताया कि, अपनी मांग के समर्थन में पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद से मिलेंगे और तत्काल उनकी सुरक्षा की मांग करेंगे।