आम बागानों को कीट से बचाव के दिए टिप्स,उद्यान विभाग ने रटौल में लगाया शिविर
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।रटौल में उद्यान विभाग के तत्वाधान में आम उत्पादक किसानों को कीटों से बचाव के टिप्स दिए गए।इस दौरान प्रशिक्षकों ने किसानों के प्रश्नों के जवाब भी दिए।
रटौल कस्बे के निगार फार्म हाऊस के प्रांगण में शुक्रवार को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के तत्वाधान में आम उत्पादक किसानों को कीट से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। पादप कोशिका विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम प्रभारी डा शिवांगी श्रीवास्तव ने आम के पौधों के प्रबंधन के बारे में बताया। मृदा विशेषज्ञ डा सोनम सिंह ने मृदा प्रबंधन एवं पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी। केवीके के उद्यान विशेषज्ञ डा अनन्त कुमार ने कैनोपी प्रबंधन के साथ साथ समसामयिक क्रियाओं के बारे में बताया।
पादप सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ शिवम सिंह ने आम के के रोग चूर्णिल आसिता रोग, गुम्मा रोग, पत्ती झुलसा रोग, उल्टा सूखा रोग, गोंद निकालना आदि के प्रबन्धन की जानकारी दी। छेदक कीट, फल मक्खी, भुनगा, चेपा के निस्तारण के उपाय बताए। प्रशिक्षण में सहायक उद्यान निरीक्षक अरुण कुमार, हबीब खान, उमर फरीदी, जाहिद अली, साजिद, मुजीब, रियाजुददीन आदि मौजूद रहे।