सेना में जेसीओ के रूप में धर्म शिक्षक बने अंकुर भारद्वाज को किया सम्मानित
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली।बरनावा के लाक्षागृह स्थित श्री महानंद संस्कृत गुरुकुल में सोमवार को हुए कार्यक्रम में सेना में धर्म शिक्षक बने गुरुकुल के स्नातक अंकुर भारद्वाज को सम्मानित किया गया।
मूल रूप से जनपद के गौना गांव निवासी कारोबारी रोहताश भारद्वाज हाल निवासी लोनी के पुत्र अंकुर भारद्वाज ने बरनावा के लाक्षागृह स्थित गुरुकुल में रहकर कक्षा छह से परास्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद यहीं रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की थी, जिसके फलस्वरूप सेना में धर्म शिक्षक के पद पर चयन हुआ। पुणे स्थित सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग के बाद उन्हें नायब सूबेदार (जूनियर कमीशन ऑफिसर) पद पर धर्म शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिली। गुरुकुल में हुए सम्मान कार्यक्रम में उन्हें प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री, पूर्व प्रधानाचार्य आ विनोद कुमार व आचार्य गुरुवचन सहित शिक्षकों ने अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व वैदिक साहित्य देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य आरविंद शास्त्री के संचालन में हुए कार्यक्रम में स्वामी सत्यवेश, बीरसिंह, आनंद छिल्लर, संजय राणा, विपिन राणा, देवेंद्र शास्त्री, महावीर सिंह, एसआई ओमवीर सिंह, संजीव शास्त्री, निमेष शास्त्री, सतीश भारद्वाज, मुकेश शास्त्री, राहुल त्यागी आदि मौजूद रहे।