हनी के 107 रन की बदौलत शामली क्रिकेट अकादमी ने जीता विश्वकर्मा ट्रॉफी का फाइनल

••मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला शामली के हनी को
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।स्व जयकुमार पांचाल की स्मृति में आयोजित सीजन-4 विश्वकर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शामली क्रिकेट अकादमी ने लोनी क्रिकेट क्लब को हराकर अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ओम दत्त पांचाल सुन्हैड़ा द्वारा किया गया था।
फाइनल मैच में लोनी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शामली क्रिकेट अकादमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए शामली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शामली की ओर से हनी ने 107 रन और शुभ पवार ने 51 रन की शानदार पारियां खेलीं। जवाब में लोनी क्रिकेट क्लब ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। वरुण यादव और रवि भाटी ने 99-99 रन बनाए, लेकिन टीम 287 रन पर सिमट गई और मात्र 3 रन से यह रोमांचक मुकाबला हार गई।
लोनी की ओर से शनि वर्मा ने दो विकेट लिए, जबकि शामली की ओर से सत्यम् ने दो विकेट चटकाए। विजेता टीम को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट बॉलर लोनी के जुबेर और मैन ऑफ द टूर्नामेंट शामली के हनी बने। टूर्नामेंट का आयोजन ओम दत्त पांचाल सुन्हैड़ा ने किया। जिसमें विश्वकर्मा समाज और कमेटी के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर राजवीर पंवार, सचिन चौधरी, प्रदीप पांचाल, राजीव एडवोकेट, पदम सिंह पांचाल, जितेंद्र पांचाल, विपिन पांचाल, सुनील आदि मौजूद रहे।