तीन बच्चों की मां ने पति पर तलाक और हलाला के दबाव का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

तीन बच्चों की मां ने पति पर तलाक और हलाला के दबाव का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के शेखपुरा मौहल्ले की तीन बच्चों की मां ने अपने पति पर दूसरी महिला के चक्कर में फंसकर तलाक देने, जबरन इद्दत पर बैठाने और अब रिश्तेदार के साथ हलाला करने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

पीड़िता ने बताया कि ,वह गरीब परिवार से है और उसकी शादी छह साल पहले कस्बे के शेखपुरा मोहल्ले में हुई थी। शादी के बाद उसने तीन बच्चों को जन्म दिया ,लेकिन पिछले साल नवंबर में उसके पति ने दूसरी महिला के कारण उसे तलाक दे दिया। तलाक के बाद ससुरालवालों ने उसे जबरन इद्दत पर बैठा दिया और अब इद्दत पूरी होने के बाद वे उसे एक रिश्तेदार के साथ हलाला करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।कहा, जब उसने इसका विरोध किया ,तो उसके साथ मारपीट की गई। 

कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति, सास, ननद, देवर और चाचा ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और मामले की जांच जारी है।