बडौत में हुई प्रतियोगिता,खेकड़ा के खिलाड़ियों ने रस्सा कूद में जीते मेडल, बागपत टीम रही तीसरे स्थान पर

बडौत में हुई प्रतियोगिता,खेकड़ा के खिलाड़ियों ने रस्सा कूद में जीते मेडल, बागपत टीम रही तीसरे स्थान पर

••गाजियाबाद और नोएडा की टीम रही अव्वल, पाया पहला और दूसरा स्थान

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के तत्वाधान में रस्सा कूद चैम्पियनशिप का आयोजन बड़ौत स्थित डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में किया गया।प्रतियोगिता में खेकड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीते।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि चिराग चौधरी ने किया। वहीं बागपत टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। पहला स्थान गाजियाबाद और दूसरा नोयडा को मिला। 

रस्साकूद प्रतियोगिता में बागपत की टीम में शामिल खेकड़ा के खिलाडी तालिब, शाकिर, कुणाल, वंशिका, काजल, रिदान, विक्रांत, अरदान, अमन, अवनी, वंश, शौर्य और आरिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल अपने नाम किए। कोच मुस्कान शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद जब खिलाड़ी खेकड़ा पहुंचे, तो उनका भव्य स्वागत किया गया।