निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर में 124 मरीजों का चयन

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 124 मरीजों का चयन किया गया। इस शिविर में समाजसेवियों ने भी सहयोग दिया।
ईश पुत्र संस्था और एडीके जैन आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 236 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 124 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शेष मरीजों को आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। चिकित्सकीय टीम में डा रूमा गुप्ता, डा शालिनी अग्रवाल, डा मुग्धा जैन, डा सोनी सिंह शामिल रही।इस दौरान गत शिविर के आपरेशन की जांच भी की गई। वहीं, ईश पुत्र संस्था की ओर से समाजसेवी नगीन गुप्ता, बृज भूषण अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।