मेरठ-हापुड़ मार्ग मरम्मत: सात दिनों तक यात्रियों को होगी परेशानी

रात 10 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा फ्लाईओवर
मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और मोदीनगर से आने वाले हजारों लोगों को आगामी सात दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ेगी। मरम्मत कार्य के चलते प्रतिदिन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्लाईओवर बंद रहेगा। इस वजह से 25 मार्च तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। फ्लाईओवर बंद होने के कारण 12 मोहल्ले और छह गांवों के आवागमन पर असर पड़ेगा।
47 करोड़ की लागत से हो रहा सड़क चौड़ीकरण
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा मेरठ-बुलंदशहर मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस परियोजना पर कुल 47 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। चौड़ीकरण कार्य धीरखेड़ा चौक से लेकर हापुड़ के बुलंदशहर रोड बाइपास तक किया जा रहा है। हालांकि, कुछ स्थानों पर अभी कार्य अधूरा है। मेरठ रोड के असौड़ा पुलिया क्षेत्र में किलोमीटर 29 पर बॉक्स और कल्वर्ट निर्माण कार्य जारी है। वहीं, किलोमीटर 31 पर रेलवे फ्लाईओवर पर स्क्रैपिंग, लेपन और मरम्मत कार्य किया जाएगा।
25 मार्च तक हर रात जारी रहेगा मरम्मत कार्य
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह के अनुसार, 25 मार्च तक हर दिन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके लिए रूट डायवर्जन योजना जारी कर दी गई है। जल्द ही सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा।
इन इलाकों के लोगों को होगी परेशानी
फ्लाईओवर बंद होने से मेरठ रोड और मोदीनगर रोड के कई मोहल्लों और गांवों के आवागमन पर प्रभाव पड़ेगा। इनमें शामिल हैं:
-
मोहल्ले: रघुवीर गंज, न्यू आलोक कॉलोनी, आलोक कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, मोती कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, अलका कॉलोनी, संजय विहार, गांधी विहार, राजीव एंक्लेव, चंद्रलोक कॉलोनी, आदर्श नगर कॉलोनी।
-
गांव: असौड़ा, बदनौली, जसरुपनगर आदि। इन क्षेत्रों के निवासियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ेगा।
यातायात पुलिस की विशेष तैनाती
रात्रि में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त यातायात पुलिस बल तैनात रहेगा। जाम की समस्या से बचने के लिए हर मार्ग पर तीन-तीन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग
रूट डायवर्जन के तहत यात्रियों को निम्नलिखित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा:
-
मेरठ से हापुड़ जाने वाले यात्री मवाना-किठौर मार्ग से एनएच-234 होकर ततारपुर चौराहा से हापुड़ और बुलंदशहर की ओर जा सकते हैं।
-
मोदीनगर से हापुड़ जाने वाले यात्री भोजपुर-पिलखुवा मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। इन मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही भी अधिक रहने की संभावना है।
मेरठ-बुलंदशहर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य अपने अंतिम चरण में है। हालांकि, आगामी सात दिनों तक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। यातायात सुगम बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और रात्रि में सफर के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें।