लेखपाल की गलत रिपोर्ट से महिला को नहीं मिल रहा न्याय
अपर उपजिलाधिकारी सदर की कोर्ट में लेखपाल ने भेजा है तथ्यों से परे रिपोर्ट पीड़िता को न्याय न मिलने पर भारतीय चमार महासभा करेगा आंदोलन
सुलतानपुर । सालों से न्याय की बाट जोह रही महिला को हल्का लेखपाल की गलत रिपोर्ट ने न्याय से दूर कर दिया है । मुख्य राजस्व अधिकारी के भौतिक विभाजन के बाद भी लेखपाल ने अदालत पर फर्जी रिपोर्ट प्रेषित कर मामले को अटका दिया है । वादिनी रुखसाना ने डीएम जसजीत कौर से मिलकर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करने और लेखपाल द्वारा भेजी गई आख्या व नक्शा नजरी को निरस्त करने की मांग की है । इस मामले को भारतीय चमार महासभा के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अलीम ने भी डीएम के सामने रखा है । उन्होंने जिलाधिकारी से न्यायसंगत कार्यवाही करते हुये मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराने और मामले का निस्तारण कराने का अनुरोध किया है ।
तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम कतकौली परगना मीरानपुर की रुखसाना ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि न्यायालय अपर उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में रुखसाना बनाम बशीर उर्फ़ नसीर धारा 116 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के अंतर्गत बंटवारे का वाद विचाराधीन है । इस मामले में मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन की अदालत से भौतिक विभाजन हो गया है । जिसमें अपर एसडीएम सदर की अदालत में लेखपाल ने फर्जी पैमाइश रिपोर्ट लगाकर बंटवारे में व्यवधान पैदा कर दिया है । मामले का यथाशीघ्र निस्तारण का अनुरोध किया है । जिस पर डीएम ने आवश्यक कार्यवाही कराने का आदेश दिया है । उधर भारतीय चमार महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने पीड़िता रुखसाना के साथ न्याय न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है ।