दूसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान
संवाददाता नीतीश कौशिक
बडौत | अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत दूसरे दिन भी नगर के विभिन्न भागों में प्रशासन, स्थानीय नगर पालिका परिषद के अधिकारी तथा पुलिस की टीम सक्रिय नजर आई तथा लोगों में हडकंप मचा रहा |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान पखवाड़े के दूसरे दिन अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी बड़ौत के आदेश के निर्देश पर तहसीलदार बड़ौत,अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक,अर्बन विशेषज्ञ लोकेश कुमार, कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र यादव, शैलेश यादव कानुगो,खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सुशील शर्मा, सत्येंद्र धीराणा, राजेंद्र मंडोला आरआई आदि अन्य कर्मचारियों एवं पुलिस बल के साथ शहर के तहसील गेट दिल्ली सहारनपुर रोड, छपरोली चुंगी, विशाल मेगा मार्ट रोड से पी एन शर्मा पार्क तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जो आमजन के लिए आवागमन हेतु लाभकारी सिद्ध होगा । इस दौरान अतिक्रमण के लिए रखे गए सामान को जब्त किया जाता रहा तथा भविष्य में अतिक्रमण मिलने पर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाने की चेतावनी भी दी गई |