भीम आर्मी के जिला सचिव विकास ने की हमले की निन्दा
डी पी सिंह बुढ़ाना ॥ तहसील बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम परसौली में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ने एक संयुक्त सभा की जिसमें चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की घोर निंदा की गई भीम आर्मी के जिला सचिव विकास भाई ने बताया कि भीम आर्मी में सबका हित सुरक्षित है । अधिक से अधिक लोगों को भीम आर्मी की सदस्यता लेनी चाहिए आपने कहा सरकार चंद्रशेखर पर हुए हमले के असली मुजरिमों को बचाना चाहती है बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष शकील कुरैशी ने बताया हमारे क्षेत्र की सड़कें खराब हैं उसे हमारे क्षेत्र के विधायक राजपाल बालियान को बनवाना चाहिए हमने उस पर खरंजा बिछा रखा है शकील कुरैशी ने कहा की आजाद समाज पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है भीम आर्मी के तहसील संयोजक अफजाल सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव 2024 की क्या रणनीति अपनानी है उसके लिए समझाया गया है सभा में मोहम्मद शाह आलम भीम आर्मी आई टी सेल ने भी संबोधित किया । इस सभा में मुख्य मुद्दा चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर रहा सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि जो मुजरिम पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं वह निर्दोष है पुलिस ने असली मुजरिम को छुपाया है गिरफ्तारी फर्जी हैं ग्राम के काफी लोगों ने इस सभा में भाग लिया