महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में 46 विधार्थीयों को मिला रोजगार
मवाना: मवाना रोड स्थित महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में शनिवार को एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नवभारत फर्टिलाज़र लिमिटेड, आई ज़ाइनर बिज़नेस प्रोसेस और उत्तर क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड जैसी जानी-मानी मशहूर कंपनियां ने शिरकत की।
रोजगार मेले का शुभारम्भ कॉलेज चैयरमेन डा० प्रवीण मित्तल, कॉलेज निदेशक मोहित यादव, कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप और अलग-अलग कंपनियों से आए मुख्य प्रबंधकों दवारा फीता काटकर किया गया।
रोजगार मेले में अलग-अलग विभाग और बाहर से लगभग 150 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ( जिसमें प्रमुख एमबीए,बीकॉम ,बीएससी एग्रीकल्चर, बीए तथा भूतपूर्व छात्र- छात्राएं रहे ) तदुपरांत बाहर से आई कंपनियों के प्रबंधकों दवारा सभी छात्र - छात्राओं को चयनित करने हेतु अलग- अलग सोपानों को कराया गया।
जिसमें सर्वप्रथम एक ऑनलाइन टेस्ट, मॉक टेस्ट और अंत में व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर 46 छात्र- छात्राओं को भिन्न- भिन्न पदों के लिए चुना गया ।
आईसीआईसीआई बैंक (एच आर) HR नागेश ने चयनित छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी ने बहुत मेहनत से कराए गए सोपानों में भाग लिया और बेहतर किया लेकिन जो छात्र- छात्राएं किन्ही कारणों से सफल नहीं हो पाए है, वह निराश ना हो और मेहनत करें हम, दोबारा संस्थान में आएँगे।
कॉलेज चैयरमेन डा० प्रवीण मित्तल ने भिन्न-भिन्न कंपनी में चयनित हुए छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जो छात्र- छात्राएं सफल नहीं हो पाए, उनको निराश न होने कि सलाह दी और कहा कि सफलता और असफलता में केवल एक शब्द का फर्क है, इसलिए उस शब्द को जीवन से हटाएँ और आने वाले समय में ज़्यादा मेहनत करे। और सफलता कि ऊंचाइयों को छुए ऐसी कामना करता हूँ।
कॉलेज निदेशक डा० मोहित यादव ने सफल छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आज जितने भी छात्र- छात्राओं ने इस रोजगार मेले में प्रतिभाग किया उन सभी ने आज सफलता कि नई सीढ़ी चढ़ी है। और जो छात्र- छात्राएं आज इस अवसर का फायदा नहीं उठा पाए है, वह दोबारा से मेहनत करें और अपने दवारा चुनी हुई मंजिल को प्राप्त करने का प्रयास करे। मैं सभी छात्र - छात्राओं को के सफल और उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूँ , साथ ही उन्होंने बाहर से आए कंपनियों के प्रतिनिधियों को कॉलेज प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
रोजगार मेले को सफल बनाने में राहुल आईसीआईसीआई बैंक, सागर अक्सिक्स बैंक, रोहित सिकवार, संजीव कुमार आई लाइज़र बिज़नेस प्रोसेस, सचिन कुमार, नवभारत फर्टिलाइज़र, अभय उत्तर ग्रुप साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी,पवन शर्मा , अरुण गुप्ता, विक्रम सिंह इमरान, ज्योति त्यागी, आनंद आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।