बड़ौत-मेरठ मार्ग की जर्जर हालत, वार्डवासियों में आक्रोश, वार्ड मेंबर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, नारेबाजी व रोड़ जाम

बड़ौत-मेरठ मार्ग की जर्जर हालत, वार्डवासियों में आक्रोश, वार्ड मेंबर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, नारेबाजी व रोड़ जाम

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत। यूं तो बडौत - मेरठ मार्ग ही खस्ता हाल है, गहरे गड्ढे , जलभराव और विभागीय लापरवाही झेलते हुए लोगों को बरसों बीत गये, लेकिन बिनोली फाटक पर रोड की अति जर्जर हालत के कारण काफी दिनों से परेशानी झेल रहे वार्ड वासियों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने रोड जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया |

 आंदोलन को मजबूर तथा आक्रोशित लोगों का कहना था कि ,राजमार्ग 119 की हालत खराब होने के कारण घर परिवार के बच्चों से लेकर बडो़ तक हर समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में इतने गढ्ढे बने हुए हैं कि ,पहचान में नहींं आता कि सड़क में गढ्ढे है या गढ्ढो में सड़क, और चोटिल हो जाते हैं | बताया कि, अगर बारिश हो जाती है ,तो फिसलन इतनी अधिक बढ़ जाती है बाइक और गाड़ियों के एक्सीडेंट भी बढ जाते हैं, जिनमें राहगीर भी घायल हो जाते हैं | 

धरना दे रहे नागरिकों ने बताया कि, बारिश के दौरान सड़क पर पानी भर जाता है, जिसको लेकर कई बार सम्बंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई समस्या का समाधान नहींं हो सका। गुस्साए लोगों ने कहा,सड़क निर्माण कार्य शुरू होने तक वे धरना देते रहेंगे | 

इसबीच मामला बढ़ता देख सीओ सवीरत्न गौतम व एसडीएम ससुभाष सिंह मौके पर पहुँचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया , लेकिन धरनारत लोग नहींं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान उनकी अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई, लेकिन समस्या के जल्द समाधना कराए जाने के आश्वासन पर अधिकारियों को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर एसडीएम सुभाष सिंह ने कहा कि ,समस्या का निदान जल्दी ही कराया जाएगा।