कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्थित हाईटेक वेजिटेबल नर्सरी की तैयारी, अक्तूबर से किसानों को मिलेंगी पौध

कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्थित हाईटेक वेजिटेबल नर्सरी की तैयारी, अक्तूबर से किसानों को मिलेंगी पौध

••बागपत के किसान सब्जियों के माध्यम से भी कर सकेंगे अपनी आय में वृद्धि
••हाईटेक वेजिटेबल व सीडलींग नर्सरी को मॉडल के रूप में किया जाए विकिसित : जिलाधिकारी

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | खेकड़ा कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में उद्यान विभाग, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं मनरेगा के द्वारा 1करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से1 हेक्टयर में तैयार की जा रही हाईटेक वेजिटेबल व सीडलींग नर्सरी का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया | नर्सरी में हर वर्ष किसानों के लिये ₹15 लाख की सब्जियों की पौध तैयार की जायेगी , जिसे किसान 1 रुपए प्रति पौधा की दर से 15 अक्टूबर 2023 से क्रय कर सकेंगे |बताया कि, यहां मिलने वाली उन्नतशील पौध से किसानों की आय भी बढ़ेगी |

जिलाधिकारी ने कहा, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना व उद्यान विभाग का यह प्रोजेक्ट पूरे उत्तर प्रदेश में माडल के रूप में जाना जाए | कहा कि, बागपत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है और देश की राजधानी दिल्ली के समीप है तथा दिल्ली में सब्जियों का मार्केट बहुत है जिससे किसान हाईटेक नर्सरी से पौध लेकर अच्छी पैदावार ले सकते हैं और अपनी आय बड़ा सकते हैं | इस समय नर्सरी में टमाटर पत्ता गोभी बंद गोभी फूल गोभी मिर्च,कद्दू लोकी , बैगन आदि सब्जियों का बीज तैयार किया जा रहा है ,हाईटेक नर्सरी से किसान इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि ,इसका संचालन व्यवस्थित तरीके से किया जाए।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार पांडे आदि भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े

जिलाधिकारी की विशेष पहल रंग लाई,खेकड़ा तहसील दिवस में लगाया गया दिव्यांग कैंप