विभागीय लापरवाही, बिजली के खंबे में उतरे करंट से मवेशी की मौत, मुआवजे की मांग

संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। कस्बे के वार्ड 9 में मंगलवार रात बिजली के खंबे में उतरे करंट की वजह से एक मवेशी की मौत हो गई। मवेशी की मौत पर व्यापारी का गुस्सा फूट गया और ऊर्जा निगम की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। मवेशी की मौत पर व्यापारी का करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। व्यापारी ने ऊर्जा निगम से नुकसान की भरपाई की मांग की है।
कस्बे के वार्ड 9 में रहने वाले हाजी नवाब मवेशियों की खरीद फरोख्त का काम करते हैं | मंगलवार रात घर के बाहर भैंस बंधी हुई थी, जिसको दो दिन पहले ही वह राजस्थान से लाया था। देर रात बिजली के खंबे के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के तार के कारण खंबे में करंट आने से बाहर बैठे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई।
व्यापारी सहित अन्य मोहल्ले वासी वहां एकत्रित हुए और ऊर्जा निगम के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। व्यापारियों ने ऊर्जा निगम से नुकसान की भरपाई की मांग की। व्यापारी हाजी नवाब के अनुसार डेढ़ लाख रुपए के मवेशी की मौत हुई है ,जिसका मुवावजा मिलना चाहिए। प्रदर्शन करने वालो में साबिर, बाबू कुरेशी,खुर्सेद, इमरान सहित अन्य लोग मोजूद रहे |