जिलाधिकारी ने सीएचसी छपरौली का किया औचक निरीक्षण, तीन डाक्टर मिले गैर हाज़िर, मांगा स्पष्टीकरण
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत ।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज छपरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपराह्न 1:58 पर किया औचक निरीक्षण। मौके पर पहुंचकर की उपस्थिति पंजिका चैक।डॉ मिशा सिंह,डॉ जीनत व डॉ अमित गुप्ता मिले अनुपस्थित। मौके पर डॉक्टरों के न मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश । वहीं अस्पताल में आए मरीजों से जिलाधिकारी ने उनका कुशल क्षेम जाना और उनसे स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की , जिसपर मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाएं ठीक तरह से मिलने की बात कही ।
जिलाधिकारी ने चिकित्सकों के आवास परिसर भी चेक किए तथा जाना कि, डाक्टर चिकित्सालय परिसर पर ही निवास करते हैं या बाहर से आते हैं, लेकिन स्थिति संतोषजनक मिली । जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ राजकमल को साफ सफाई के निर्देश दिए और कहा कि ,चिकित्सा परिसर में साफ सफाई नहीं है व आवागमन भी कम है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाए ,मरीजों के साथ मधुर व्यवहार किया जाए और स्वास्थ्य सेवाएं आवश्यक व्यक्ति तक निशुल्क पहुंचाई जाएं । कहा कि,जो चिकित्सक अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करेंगे ,उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सीएचसीअधीक्षक, जिलाधिकारी को चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर चार्ट नहीं दिखा सके , जिससे यह पता चल सके कि,किन चिकित्सकों को क्या दायित्व दिए गए हैं और किस समय की ड्यूटी है।