जिलाधिकारी ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छपरौली का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छपरौली का औचक निरीक्षण

••जिलाधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों के बच्चों ने सरल और सहजता के साथ दिये उत्तर
••बच्चों के साथ बैठकर जिलाधिकारी ने किया भोजन और गुणवत्ता की चैक
•• 98 प्रतिशत उपस्थिति, अनुशासन, शिक्षण और साफ सफाई के कारण प्रदेश में टाप 5 में शामिल हैं यह विद्यालय

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छपरौली का औचक निरीक्षण किया। इस विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं संचालित है तथा 100 छात्राओं के पंजीकरण हैं, मात्र 2 छात्राएं मिली अनुपस्थित। बता दें कि, प्रदेश के टॉप 5 जनपदों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छपरौली का यह विद्यालय भी आता है। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं से शिक्षा के बारे में जानकारी ली , जिसपर विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सरलता के साथ उत्तर भी दिया, ऐसे में जिला अधिकारी बच्चों के मनोबल और आत्मविश्वास पर अपनी प्रसन्नता अभिव्यक्त करते रहे।

छात्राओं से जिलाधिकारी ने नाश्ते और लंच के संबंध में जानकारी ली , तो उन्हें बताया गया कि ,सुबह नाश्ते में चना ,केला ,दूध मिला और दोपहर में लौकी ,दाल ,चावल ,रोटी, रायता मिला। जिलाधिकारी ने मौके पर ही खाने की गुणवत्ता को बच्चों के साथ बैठकर टेस्ट करते हुए भोजन भी किया। स्कूल की अन्य आवश्यक सामग्री के संबंध में जानकारी ली, तो बच्चों ने ओपन जिम व खेल सामग्री की मांग रखी ।

जिलाधिकारी ने पठन-पाठन और स्कूल के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए स्कूल की कंप्यूटर लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया, जिसमें बच्चे कंप्यूटर पर बहुत ही आसानी से अध्ययन कर रहे थे।जिलाधिकारी ने विद्यालय को मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए और कहा कि ,स्कूल में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी रहनी चाहिए बच्चों के प्रति अध्यापकों को अपना शत प्रतिशत देना चाहिए । उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों की जो आवश्यकताएं हैं ,उन्हें क्रमानुसार बना कर दें ,जिससे कि विद्यालय को और बेहतर किया जा सके।जिलाधिकारी ने नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के आवासीय परिसर का भी  निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत भी उपस्थित रहीं।