सहायक नियंत्रक बांट माप स्वाति कौशिक ने ली व्यापारियों की बैठक
व्यापारियों को दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

शामली। सहायक नियंत्रक बांट माप सहारनपुर स्वाति कौशिक की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सहायक नियंत्रक ने व्यापारियों को विभागीय जानकारी भी दी। उन्होंने व्यापारियों को ऑनलाइन सत्यापन कराने के विकल्प की जानकारी दी। वरिष्ठ निरीक्षक ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने विभाग द्वारा दी जा रही आनलाइन सेवाओं के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यापारी यदि ऑनलाइन सत्यापन करवाना चाहता है तो वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर राजकोष में निर्धारित शुल्क जमा करेगा जिसके बाद निरीक्षण की तिथि दी जाएगी तथा प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा। बैठक में निरीक्षक अतुल, व्यापारी नेता घनश्यामदास गर्ग, सूर्यवीर सिंह, नरेन्द्र अग्रवाल, अनुज गोयल, पवन गोयल, मुकेश कुमार, मोहित, नितिन, पवन कुमार आदि भी मौजूद रहे।