युवक की मौत के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

कैडी निवासी परिवार ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, विपक्षियों से जताया जान का खतरा मामले की जांच कर रहे विवेचक पर भी लगाए विपक्षियों से मिलीभगत के आरोप

युवक की मौत के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
शामली। बाबरी क्षेत्र के गांव कैडी में दो पक्षों में संघर्ष के बाद युवक की मौत के मामले में फरार पीडित परिजनों ने फरार आरोपितों से जान का खतरा जताते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा डीएम से आरोपितों पर कडी कार्रवाई किए जाने की मांग की। जानकारी के अनुसार बाबरी क्षेत्र के गांव कैडी में 26 जुलाई को यासीन व मुनव्वर पक्ष के बीच मामूली विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई थी जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में एक युवक मुन्ना की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे चंडीगढ रैफर कर दिया गया था जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया था। घटना के संबंध में पीडित परिजनों ने बाबरी थाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस ने चार आरोपितों मुनव्वर, इसरार, अनीस व मुम्त्याज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि अन्य आरोपी सद्दाम, आमना, नफीस, सनव्वर अभी फरार है। शनिवार को मृतक पक्ष के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि थाने का विवेक विपक्षियों के साथ मिला हुआ है जिस कारण आरोपितों पर धारा 302 न लगाकर 304 लगायी गयी, वहीं मामले की निष्पक्ष जांच भी नहीं की जा रही है। इस मामले में फरार आरोपित पीडित परिवार को जान से मारने की फिराक में लगे हुए हैं। परिजनों ने डीएम से धारा 304 को धारा 302 में तरमीम करने की मांग करते हुए आरोपितों के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने तथा फरार आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।