पात्रों को मिल रहा है प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ: प्रदीप चौधरी
कृष्णानगर में कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
सांसद ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाया
शामली। रविवार को शहर के मौहल्ला कृष्णानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को सुना। इस मौके पर भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाया तथा प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी बखान किया।
जानकारी के अनुसार रविवार को शहर के मौहल्ला कृष्णानगर में रामनिवास के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी भी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाने के लिए पहुंचे जिनका कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने टीवी पर प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना। बाद में सांसद प्रदीप चौधरी ने प्रधानमंत्री द्वारा जनता की भलाई के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रामनिवास द्वारा अपने आवास पर प्रधानमंत्री के मन की आवाज सुनने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उनके निमंत्रण पर वे भी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास समय का बहुत अभाव होता है लेकिन इसके बावजूद भी वे मन की बात के माध्यम से वे ऐसे लाभार्थियों तक पहुंचने का प्रयास करते हैं जिन्होंने अपने सैक्टर में नाम कमाने का काम किया है और अपने फील्ड में अच्छा संदेश देने का काम किया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के बलियाखेडी गांव निवासी एक महिला बाला से बात करते हुए जानकारी ली की कि आपको मकान मिला है तो आपको कैसा महसूस हो रहा है, प्रधानमंत्री ने बाला के परिवार के बारे में भी जानने की कोशिश की कि आप लोगों का कितना बडा परिवार है, कितने सदस्य हैं, परिवार के लोग क्या काम करते हैं, आप मकान मिलने के बाद खुश हैं तो उक्त महिला ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि आप इसी तरह लोगों की सेवा करते रहें और लंबे समय तक आप प्रधानमंत्री बने रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जिनका लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन सतपाल कश्यप ने किया। इस अवसर पर मनीष जैन, कुलदीप सैनी, अश्वनी सैनी, पंकज गुप्ता, मुकेश वर्मा, अरूण संगल, कृष्णकेवल सैनी, सचिन बागला, योगेश कश्यप, कुलदीप, अरविन्द कुमार, विमला देवी, रवि, राहुल, बबली, मनोज, मनीष सैनी, कुलवीर, रविन्द्र सैनी, सुभाष शर्मा, करणसिंह, राकेश वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, सतवीर सैनी, भोती देवी आदि भी मौजूद रहे।