ट्रायल में पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांवपेंच पिंटू पहलवान अखाडे में यूपी स्टेट के लिए ट्रायल का आयोजन

ट्रायल में पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांवपेंच  पिंटू पहलवान अखाडे में यूपी स्टेट के लिए ट्रायल का आयोजन
शामली। अंतर्राष्ट्रीय पिंटू पहलवान के अखाडे में सोमवार को यूपी स्टेट के लिए बालक पहलवानांे के ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में चयनित पहलवान 25 से 27 अगस्त तक मऊ में आयोजित

प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय पिंटू पहलवान अखाडे में सोमवार को यूपी स्टेट के लिए बालक पहलवानों के ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल का उद्घाटन जिला कुश्ती सचिव पिंटू पहलवान ने किया। जिला कुश्ती कोच प्रशांत मलिक ने बताया कि फ्री स्टाइल में 45 किग्रा. में शिवांग, 48 किग्रा. में विनय चौहान, 51 किग्रा. में सुमित पाल, 55 किग्रा. में फरहान, 60 किग्रा. में फेनिस, 65 किग्रा. में अकरम, 71 किग्रा. में सागर, 80 किग्रा. मोईन, 92 किग्रा. में रियांश, 110 किग्रा. में सत्यम राठी, ग्रीको रोमन में 51 किग्रा. में अभिषेक, 55 किग्रा. में शिवम, 60 किग्रा. में शिवा तानवी, 65 किग्रा. में पीयूष, 71 किग्रा. में रितिक मलिक, 80 किग्रा. में विशाल, 92 किग्रा. में अर्जुन, 110 किग्रा. में मोंटी मलिक प्रथम रहे। उन्होंने बताया कि ट्रायल में चयनित सभी पहलवान 25 से 27 अगस्त तक मऊ में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। ट्रायल में कोच गौरव मलिक, कोच अंशुल निर्वाल, प्रदीप, अभिषेक, उप जिला क्रीडा अधिकारी अश्वनी त्यागी का सहयोग रहा। इस मौके पर सतेन्द्र फौजी, विनय पहलवान, विनय, चीकू, गौरव राठी, प्रिंस निर्वाल, युधिष्ठर पहलवान, मनीष भी मौजूद रहे।