प्रधान एवं सचिव पर सांठ गांठ कर गुपचुप तरीके से सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन करने का लगाया आरोप एसडीएम से की शिकायत।
इसरार अंसारी
मवाना । तहसील क्षेत्र के ग्राम बिसौला की एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के द्वारा गांव में बिना किसी पूर्व सूचना के गुपचुप तरीके से गांव के अपने पक्ष के एक व्यक्ति को गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से शिकायत की है एसडीएम अखिलेश यादव ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि गांव मे सरकारी सस्ते गले की दुकान का आवंटन सार्वजनिक रूप से मनादी कराकर गांव की खुली बैठक कर लोगो की चाहत के अनुसार पात्र व्यक्ति को आवंटन किए जाने का नियम है। आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा इस सरकारी सस्ते गल्ले के आवंटन मे ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा मोटी रकम लेकर सांठ गांठ कर एजेंसी का आवंटन किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि एजेंसी आवंटन के संबंध में जांच करा कर दोषी पाए जाने वाले प्रधान व सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाने एवं दोबारा से गांव में सार्वजनिक रूप से मुनादी कराकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन कराए जाने की मांग उठाई। इस दौरान सुरेश महिपाल कमलेश गौरव शिवम आशा सुनीता अंकित कुमार मोनू कुमार सोनू सैनी उमा नेहा आदि दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।