मेला देखने गए व्यक्ति की पार्किंग से मोटरसाइकिल हुई गायब पीड़ित ने थाने में सौंपी तहरीर।

इसरार अंसारी
मवाना । नगर के तहसील रोड पर पालिका मैदान में शाहीद चंद्रभान प्रदर्शनी मेले में मेला देखने गए नगर निवासी एक व्यक्ति की पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया और मोटरसाइकिल चुरा कर आसानी से फरार हो गए पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग उठाई है। बता दे की नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी असारिब पुत्र यामीन ने तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात वह अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी कर मेला देखने के लिए गया था जब लगभग 10:30 बजे मेला देखकर वापस आया तो मोटरसाइकिल पार्किंग से गायब मिली इस दौरान पीड़ित ने पार्किंग पर तैनात व्यक्ति से अपनी मोटरसाइकिल के बारे में पूछा तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर मेला पार्किंग ठेकेदार से अपनी मोटरसाइकिल दिलाए जाने की मांग उठाई है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।