हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज, बडौत में विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत ।हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन। नारेबाजी करते हुए निकाला जुलूस। सरकार से दोषी अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों के विरुद्ध शीघ्र ही सख्त कार्रवाई की मांग की।
तहसील में रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड धर्मवीर सिंह तोमर, पूर्व अध्यक्ष एड आनंदपाल तोमर के नेतृत्व में हापुड़ पुलिस द्वारा हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर में जुलूस निकाला तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। वकीलों ने हापुड़ पुलिस के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई ।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता बलदेव अग्रवाल ने कहा कि, अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज के लिए हापुड़ पुलिस की जितनी भी निंदा की जाए ,कम है तथा लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए । इस मौके पर पूर्व महामंत्री दीपक राठी सत्यपाल मान संतोष जैन विनोद मान एड प्रवीण कुमार निखिल कुमार दिनेश कुमार सुरेंद्र कुमार हेमंत कुमार एड के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।