होम्योपैथिक फार्मासिस्ट का परीक्षा परिणाम घोषित, चौ चरण सिंह इंस्टिट्यूट का रिजल्ट शत प्रतिशत

••होम्योपैथी में भी रोजगार के असीम अवसर :डॉ उषा वर्मा
••हनी तोमर ने डी फार्मा होम्योपैथिक में कॉलेज टॉप कर पाया प्रथम स्थान
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत।नगर के छपरौली रोड स्थित चौ चरण सिंह इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं का परीक्षाफल, लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड द्वारा घोषित किए जाने तथा परीक्षाफल 100% रहने पर प्रबंधन सहित छात्र व छात्राओं ने जश्न में शामिल होकर एक दूसरे को बधाई दी गई। मुख्य अतिथि जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा वर्मा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l
मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती उषा वर्मा ने कहा कि, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमाधारक अपना निजी फार्मेसी के अलावा राजकीय सेवाओं में भी जा सकते हैं l कॉलेज निदेशक एवं आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजीव आर्य ने बताया कि ,हनी तोमर पुत्र जितेंद्र तोमर, बड़ौत ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया, पायल पंवार पुत्री राजीव पंवार बड़ौत ने द्वितीय स्थान प्राप्तकिया, जबकि तृतीय स्थान निगम कुंडू पुत्र नरेंद्र सिंह हेवा मीरपुर ने प्राप्त किया। रवि राठी पुत्र निर्मल सिंह राठी टीकरी ,वर्षा बालियान पुत्री उदयवीर सिंह सौरभ मुजफ्फरनगर ने भी परीक्षा में सम्मानजनक स्थान हासिल किया l
सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कालेज निदेशक एवं आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संजीव आर्य ने कहा कि, अन्य छात्र, मेधावी छात्रों से प्रेरणा लें तथा जीवन में टाइम मैनेजमेंट करके अध्ययन करें, अवश्य सफलता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओमपाल धनकर डॉ जावेद अली ने संयुक्त रूप से किया lराहुल सिंह, अंकित पवार, अंकित मलिक, मनोज जोशी, हरिप्रकाश पवार, राजीव पवार, हिमांशी तोमर, ओमपाल पूनिया,कीर्ति त्यागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l