जिलाधिकारी द्वारा केंद्रीय विद्यालय बावली की मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक,15 सितंबर तक नए भवन में हों कक्षाएं प्रारंभ

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह केंद्रीय विद्यालय बावली में मैनेजमेंट समिति की बैठक में चेयरमैन के रूप में शामिल हुए तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं नये भवन में 15 सितम्बर तक कक्षाएं शुरू कराने के भी निर्देश दिए।
बता दें कि, केंद्रीय विद्यालय की प्रबंध कमेटी की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वर्ष में तीन बार आयोजित की जाती है । इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित प्राचार्य को निर्देश दिए कि, 15 सितंबर तक नए भवन में बाल वाटिका से लेकर कक्षा 10 तक की समस्त कक्षाएं स्थापित हो जाएं और बच्चों का शिक्षण कार्य नए भवन में ही किया जाए ।
उन्होंने कहा कि, जो विद्यालय को चलाने की मूलभूत आवश्यकताएं होती हैं, उन सभी स्वीकृतियों को नए भवन के लिए ही स्वीकृत किया जाएगा। यह निर्णय नए भवन में कक्ष स्थापित हो जाने के बाद ही लिया जाएगा ,जिसमें एकेडमिक प्लान ,वित्तीय स्वीकृति, सीसीटीवी कैमरे ,फोटो स्टेट मशीन , रोकूलर, स्पोर्ट्स उपकरण आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई ।
जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, इतना सुंदर भवन बना हुआ है ,इसमें कक्षाएं जल्द से जल्द संचालित की जाएं। विद्युत की समस्या के संबंध में उन्होंने अधिशासी अभियंता बड़ौत को निर्देशित किया कि, जल्द से जल्द बिजली का कनेक्शन विद्यालय परिसर को दिया जाए। उन्होंने कहा कि, नए विद्यालय भवन में शिफ्ट होने के बाद ही समस्त प्रपोजलों पर विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार, प्रधानाचार्य विपिन कुमार त्यागी ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज बावली प्रधानाचार्य कविता चौधरी आदि उपस्थित रहे।