लोनी में मैट्रो का विस्तार मंडौला तक जरूरी, चैयरपर्सन रंजीता धामा ने प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री व नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र

••प्रधानमंत्री जी! केवल 10 किमी आगे तक ले जाने हेतु हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं ग्रामीण: रंजीता धामा

लोनी में मैट्रो का विस्तार मंडौला तक जरूरी, चैयरपर्सन रंजीता धामा ने प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री व नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

लोनी। भारत की सबसे बड़ी नगर पालिका परिषद् लोनी की अध्यक्षा श्रीमती रंजीता धामा ने लोनी में मैट्रो विस्तार हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन व केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से जाकर व सभी 55 सभासदों के पत्रों को सौंपा,जिसमें अध्यक्षा रंजीता धामा ने प्रधानमंत्री से शिव विहार मैट्रो लाईन को मंडोला विहार तक विस्तार करने की माँग की है। 

नगर पालिका अध्यक्षा ने प्रधानमंत्री को लोनी में दिल्ली के लिए कोई भी परिवहन व्यवस्था न होने के कारण लोनी के छात्र छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली जाने में होने वाली परेशानियों के सम्बन्ध में भी लिखा है। उन्होंने बताया कि, हम लगातार 2018 से लोनी में मैट्रो विस्तार की मांग करते आ रहे हैं। इस मौके पर लोनी मैट्रो विस्तार संघर्ष समिति संयोजक एड विनोद कुमार और सहसंयोजक हाजी सरफराज अहमद कमल एड डॉ शकील अहमद, जावेद खान खानपुर ज़प्ति भी मौजूद रहे ।