प्रतिभा शर्मा डिमरी बनी विश्व हिंदू महासंघ की जिलाध्यक्षा

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश कार्यालय से जारी नियुक्ति पत्र के माध्यम से गौ रक्षक पीठ गोरखपुर के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश पर महिला प्रदेश अध्यक्षा संतोष मिश्रा प्रदेश महामंत्री रेखा श्रीवास्तव ने बड़ौत नगर निवासी प्रतिभा शर्मा डिमरी को जनपद बागपत की जिला अध्यक्षा मनोनीत किया है ।
प्रतिभा शर्मा डिमरी की नियुक्ति पर विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी डॉ दीपक गौतम ,जिला अध्यक्ष राम हरि चौधरी कुलदीप शर्मा विपुल भारद्वाज सुभाष दीपक जैन आदि ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए प्रतिभा शर्मा के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी । इस अवसर पर नवनियुक्ति महिला जिला अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा डिमरी ने कहा कि, जो जिम्मेदारी दी गई हैं ,उस पर खरा उतरने का प्रयास होगा तथा संगठन के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का काम किया जाएगा और गांव-गांव में जाकर मातृशक्ति को संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा।