नेहरू रोड के मुहल्ले में पानी की सप्लाई ठप्प,दैनिक क्रियाएं प्रभावित, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

नेहरू रोड के मुहल्ले में पानी की सप्लाई ठप्प,दैनिक क्रियाएं प्रभावित, महिलाओं ने किया प्रदर्शन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत ।नगर के नेहरू रोड पर मुहल्लों में पाइप लाइन से पानी नहीं आने को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया और कहा कि , 48 घंटे से पाइपलाइन द्वारा घरों में पानी न आने के चलते घरेलू व जरूरी दिनचर्या के लिए परेशानी उठानी पड रही है।पानी की सप्लाई नहीं होने से कनेक्शन ठप्प हो गये हैं तथा पानी की दिक्कत लगातार जारी है । 

नेहरू रोड क्षेत्र में कुछ मुहल्ले पानी नहीं आने के कारण घरों का कामकाज बुरी तरह ठप्प हो गए हैं । घर के कपड़े धोने से लेकर ररसोई ही नहीं दैनिक शोच आदि क्रियाओं के लिए भी भारी किल्लत हो रही है। महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए पानी की टंकी से सप्लाई चालू करने की मांग की है। मोहल्ले की महिलाओं ने पानी की विकट समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद् को भी अवगत कराया है । 

इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में मोनिका जैन अंजना जैन गीता जैन मंजू वंश पूजा नैना बबीता संदीप जैन रेखा सुशीला लक्ष्मी देवी आरती देवी आदि महिलाएं मौजूद रही।