जेकेएसएस ने गांधी व शास्त्री की मनाई जयंती, चलाया स्वच्छता अभियान
जनपद की तहसील कलीनगर क्षेत्र के ग्राम जमुनियां ख़ास सागर ताल मठ मन्दिर पर सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जन कल्याण सुरक्षा संघ, जेकेएसएस (सामाजिक संस्था) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा 154वी जयंती मनाई गई कार्यक्रम में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से उनको पुष्पांजलि व श्रधांजलि देकर उनको नमन किया वक्ताओं ने दिनों महापुरुषों के चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला अथवा उनके विचारों एवं बतायें रास्ते पर चलने का संकल्प लिया कार्यक्रम के अंत मे मठ मन्दिर के मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया धार्मिक स्थल के मैदान में फैली गंदगी को झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा पर श्रम दान कर दिया योगदान एवं कार्यक्रम में पहुचे सभी को दोनों महापुरुषों की जयंती के उपलक्ष्य में मिठाई वितरण की गई कार्यक्रम में मुख्यरूप से ब्रहमपाल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलचन्द पाण्डेय जिला प्रभारी विशाल यादव न्याय पंचायत अध्यक्ष अभयपुर छोटेलाल सक्सेना ग्राम उपाध्यक्ष जमुनियां डॉ. सुशान्त मण्डल बरिष्ठ कार्यकर्ता रईस अहमद दयाराम यादव अकबर शाह भगवानदास शर्मा एड. रामस्नेही भास्ककर ज्वाल प्रसाद राठौर गगन वर्मा नवाराम वर्मा रामऔतार प्रदीप कश्यप मुकेश यादव विष्णु पासवान सुनील जोशी सुरेन्द्र कुमार कुलदीप कश्यप सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।