किसान मजदूर संगठन ने लगवाया विद्युत कैंप, दिए गलत बिल, होगा एक सप्ताह में समाधान

संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। कस्बा के एसडीओ कार्यालय पर किसान मजदूर संगठन के आग्रह पर विद्युत कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे किसानों के गलत आए बिलों को समायोजित कराया गया। कैंप में बागपत अधिशासी अभियंता भी उपस्थित रहे।
किसान मजदूर संगठन द्वारा किसानों के गलत बिलों को लेकर विद्युत विभाग की ओर से कस्बे के एसडीओ कार्यालय के बाहर कैंप का आयोजन किया गया ,जिसमे संगठन ने किसानों के गलत आए बिलों की एंट्री कर ऊर्जा निगम के अधिकारियों को बिल ठीक करने के लिए दिए। इस दौरान हिसावदा से महिपाल सिंह के 10500, विनोद पुत्र रामशरण के 4,40,000 रुपए व इंतजार अली के 28 हजार रुपए के बिलों को समायोजित करने के लिए अधिकारियों को प्रेषित किया गया। कैंप में आए बागपत अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने विद्युत बिल में हुई त्रुटियों को सही करने के लिए संबंधित कर्मचारी को निर्देशित किया। वहीं एक सप्ताह के अंदर सभी गलत बिलों को ठीक करने का आश्वासन दिया गया। कैंप में संगठन के राष्टीय उपाध्यक्ष अनु मलिक, वरुण शर्मा,जिलाध्यक्ष कालूराम हिलवाडी, रोहित शर्मा, लीलू पंडित सहित अन्य कार्यक्रता उपस्थित रहे।