गृह क्लेश के चलते महिला गंगनहर में कूदी,तलाश जारी

संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। कस्बा निवासी महिला ने गृहक्लेश के चलते देर रात घर से निकलकर जनपद मेरठ की गंगनहर में छलांग लगा दी। पति सहित परिवार जन महिला की तलाश में जुटे हैं, जिसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया। महिला के नदी में कूदने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा सराय के पुरानी चौकी के सामने रहने वाली महिला मिथिलेश पत्नी मुकेश गृह क्लेश के चलते सोमवार रात को घर से निकल गई थी। वह जैसे तैसे मेरठ बागपत रोड पहुंची और बस में सवार होकर मेरठ की ओर बैठ गई, वहां किसी अन्य सवारी के फोन से पति को गंग नहर में कूदने की बात भी कही और जानी नहर पर उतर गई।
थोड़ी देर बाद पति ने उस नंबर पर फोन किया, तो उसने महिला को नहर पर उतरना बताया। इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और सभी मेरठ के जानी कस्बे की ओर दौड़ पड़े। गंग नहर पर जाकर महिला के बारे में पूछताछ पर महिला के नहर में कूदने की जानकारी मिली। सुबह से ही नहर में महिला की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया है। वही कस्बे में घटना चर्चा का विषय बनी है। थाना प्रभारी प्रदीप डोडियल का कहना है कि, यहां घटना की जानकारी नहीं दी गई है।