अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की आधा दर्जन बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार
अपराध व अपराधियों पर अंकुश तथा रात्रि में सघन चेकिंग अभियान : साक्षी सिंह
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। चोरों के पास से आधा दर्जन बाइक और अवैध तमंचा बरामद हुआ है । चोरी की बाइकों में दो बाइक बालैनी क्षेत्र के चकबंदी देवता मंदिर से चोरी की हुई भी मिली हैं।
बालैनी क्षेत्र में पिछले एक महीने से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी । पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार की रात क्षेत्र के मुकारी गाँव के समीप हिंडन नदी पुल पर तीन युवक संदिग्ध अवस्था में पुलिस को घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें पकड़कर सख्ती से पूछताछ की ,तो वह अन्तर्राज्यीय वाहन चोर निकले।पुलिस ने तीनों के पास से आधा दर्जन चोरी की हुई बाइक ,एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया। बरामद हुई बाइको में से दो बाइक क्षेत्र के चकबंदी देवता मंदिर से चोरी की हुई है।
बालैनी थानाध्यक्ष साक्षी सिंह ने बताया कि ,पकड़े गए तीनों चोरों में रितिक पुत्र प्रदीप निवासी लालकुर्ती मेरठ, सन्नी पुत्र राजकुमार निवासी मुकारी और रितिक पुत्र मुकेश निवासी कुराली मेरठ है। बताया कि ,तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं । तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।