दो पक्षों में खुलकर हुई फायरिंग की सूचना पर दौडी पुलिस, तीन गिरफ्तार, दो अवैध तमंचे बरामद
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। थाना क्षेत्र के गाँव हरचंदपुर में लाठी डंडे व अवैध तमंचे लेकर एक दूसरे को जान से मारने की नीयत से फायर किए जाने की सूचना पर दौडी थाना पुलिस । घटना से गांव में अफरा तफरी के माहौल के बीच मची भगदड़। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का किया प्रयास।गुस्साए पक्षों द्वारा पुलिस पर भी किया गया फायर। जैसे तैसे पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार।
पुलिस को गत दिवस गाँव हरचंदपुर में दो पक्षों के बीच खुलकर फायरिंग किए जाने की सूचना मिली थी, जिस पर एसआई श्याम सिंह के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने गाँव में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर पथराव व फायरिंग किए जाने से भगदड का माहौल तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया,किंतु पुलिस पर भी जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।
सीओ बागपत ने बताया कि,पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान बाशिद पुत्र पप्पू, जुबैर पुत्र शहजाद व फूल पुत्र अजीज को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से एक अवैध पौनिया , एक तमंचा व 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। घटना के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े
प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या कर पुआल में जलाया
ये भी पढ़े
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पिछले महा हुई थी शादीये भी पढ़े
ये भी पढ़े
ये भी पढ़े
बेटी की शादी का कार्ड लेकर बहन के घर जा रहे दंपती को ट्रक ने रौंदा मौत