बालाजी रामलीला कमेटी ने निकाली रामध्वज यात्रा,बैंड बाजे के साथ किया कस्बे की परिक्रमा
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के छोटा बाजार में बालाजी रामलीला कमेटी भगवान राम की लीला का मंचन करेगी।इसके लिए मंगलवार को रामध्वज यात्रा निकाली गई।
बैंड बाजों के साथ यात्रा अहिरान के शिव मंदिर से प्रारम्भ हुई। यात्रा ने भूमिया मंदिर, वाल्मीकि चौक, रेलवे रोड, पुलिस चौकी, गांधी प्याऊ, पांडव पुलिया होते रामलीला मंचन स्थल बालाजी मंदिर पर समापन हो गया। यात्रा में आनंद यादव, राजेश शर्मा, अनंत यादव, अजय शर्मा, मोहन वेदी आदि शामिल रहे।