मकान खरीदा, पर नहीँ मिला कब्जा, थाने पर धरने की चेतावनी
दोघट । पुसार गांव में एक महिला द्वारा मकान खरीदने का बाद भी उसे कब्जा नहीं मिल पाया है। मंगलवार को महिला के समर्थन में राष्ट्रीय महिला एकता संगठन मुजफ्फरनगर की महिलाएं दोघट थाने पहुंची तथा कब्जा दिलवाने की मांग की।
राष्ट्रीय महिला एकता संगठन मुजफ्फरनगर की महिलाओं के साथ दोघट थाने पहुंची पुसार निवासी सरिता पत्नी शिवप्रसाद ने एसएसआई दोघट नंदकिशोर को बताया कि, उसने गांव के ही एक व्यक्ति से उसका मकान डेढ़ लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन अभी तक उस व्यक्ति ने उसे कब्जा नहीं दिया है।
राष्ट्रीय महिला एकता संगठन मुजफ्फर नगर की राष्ट्रीय अध्यक्षा रिया ने कहा कि, यदि पीड़ित महिला सरिता को उसके मकान पर शीघ्र कब्जा नहीं दिलवाया गया ,तो वे थाने पर धरना शुरू कर देंगे। एसएसआई नंदकिशोर ने उन्हें शीघ्र मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अमिता, मोहिनी, बलबीरी, जुली, निक्की, सुनीता, बबली, निशा, मोनिका, पायल आदि मौजूद रही।