यातायात जागरुकता अभियान के दृष्टिगत बाराबंकी पुलिस द्वारा आयोजित यातायात जागरुकता कार्यक्रम
यातायात जागरुकता अभियान के दृष्टिगत बाराबंकी पुलिस द्वारा आयोजित यातायात जागरुकता कार्यक्रमों का विवरण-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेन्दु सिंह के नेतृत्व में जनपद बाराबंकी में यातायात माह नवम्बर 2022 के दृष्टिगत बाराबंकी पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु जनपद के विभिन्न विद्यालयों में 169 यातायात जागरुकता कार्यक्रम व 38 प्रतियोगिताएं आयोजित कर 33 यातायात जागरुकता रैली निकाली गयीं।
बाराबंकी पुलिस द्वारा जपनद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को ट्रैफिक संचालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं आम जन मानस व वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर, चौपाल व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।