ट्रक की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत, पहिये से कुचला सिर, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

ट्रक की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत, पहिये से कुचला सिर, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
बदायूं में पुरानी चुंगी के नजदीक मंगलवार को ट्रक से कुचलकर 60 वर्षीय रेखा देवी की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा बेटा और बड़े बेटे की पत्नी घायल हो गई। रेखा देवी अपने बेटे के साथ दवा लेने शहर आ रही थीं। हादसे के बाद चालक ट्रक को भगा ले गया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने दूसरे ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें समझाकर शांत किया। 

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव रहमा निवासी रेखा देवी दो दिन से बीमार थीं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने 24 वर्षीय बेटे सोनू तथा बड़े बेटे महेश की पत्नी सुजाता (30) के साथ बाइक से दवा लेने शहर जा रहीं थी। उस दौरान सोनू हेलमेट नहीं लगाए था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनकी बाइक पुरानी चुंगी के नजदीक सिटी होटल के सामने पहुंची थी कि तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। 

ट्रक के पहिया से कुचला सिर 

टक्कर लगने से तीनों लोग बाइक से गिर गए और ट्रक के पहिए के नीचे आकर रेखा देवी का सिर कुचल गया। उनकी मौके पर मौत हो गई, जबकि सोनू और सुजाता घायल हो गए। हादसे को देखकर तमाम लोग आ गए लेकिन इससे पहले ड्राइवर ट्रक को दौड़ा ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तब तक सुजाता ने अपने परिवार वालों को भी कॉल कर दी। कुछ ही देर में गांव से तमाम लोग आ गए।  
जाम में फंसे ट्रक में तोड़फोड़ 

सिविल लाइंस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह और कोतवाली इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी, खेड़ा नवादा चौकी इंचार्ज सुमित कुमार शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इधर, हादसे से गुस्साए महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने जाम में फंसे ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को दातागंज तिराहे से पकड़ लिया। महिला के परिवार वालों की ओर से ट्रक नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। 

एक घंटे लगा रहा जाम, गलियों से गुजरे वाहन

शहर में पुरानी चुंगी का इलाका शहर का व्यस्ततम इलाका है। शहर से होकर बरेली और मुरादाबाद जाने वाले वाहन इधर से होकर ही गुजरते हैं। ऐसे में हादसे के बाद यहां लंबा जाम लग गया और दोनों ओर वाहन एकत्र हो गए। भीड़ के कारण करीब एक घंटा आवागमन बाधित रहा। इस दौरान वाहन इधर-उधर गलियों से होकर गुजरे। दोपहर 12 बजे जाम खुला। तब कहीं बड़े वाहन हटाए गए।

बाईपास होने पर भी शहर से गुजरते हैं ट्रक

शहर में बाईपास बन जाने के बाद भी बरेली और मुरादाबाद की ओर से आने वाले ट्रक इधर से ही गुजरते हैं। इन शहरों से आने वाले जिन ट्रकों को मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर निकलना होता है वह दूरी बचाने के चक्कर में शहर में घुस आते हैं। इस कारण पुरानी चुंगी और शहवाजपुर चौराहे पर दिन में कई-कई बार जाम लगता है। कभी-कभी तो इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव इतना बढ़ जाता है कि रोड पार करने में भी कई मिनट लग जाते हैं।