तेजी से मजबूत होती जा रही सामाजिक संस्था नेकी की दीवार
पीलीभीत -कहावत है जिनका कोई नहीं होता उनका खुदा होता है ऊपर वाला भी गरीब मजलूम जरूरतमंद की किसी न किसी रूप में मदद जरूर करता है ऐसे ही ऊपर वाले का रूप बनाकर लोगों की भलाई के लिए कम कर रही संस्था नेकी की दीवार ने लोगों की मदद का एक अनूठा तरीका निकाला जिसमें उन्होंने तय किया कि जो समाज उनके पास जरूर से अधिक है वह जरूरतमंद लोगों के लिए उसे एक निश्चित स्थान पर नेकी का दीवार नाम देकर छोड़ जाएंगे जहां से जरूरतमंद व्यक्ति अपनी जरूरत का सामान ले जा सकेगा। संस्था के संस्थापक की सोच को सलाम करते हुए सैकड़ो की तादाद में लोग संस्था से जुड़ने भी लगे। आज नेकी की दीवार संस्था जनपद तो क्या देश-विदेश में किसी नाम पहचान की मोहताज नहीं रही संस्था की टीम भरसक प्रयास कर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का काम बड़ी तेजी से कर रही है। संस्था के संस्थापक गुरमेल सिंह ने बताया की हम सब ने मिलकर एक नई सोच को आधार बनाकर गरीबों और बच्चों के लिए घरों में रखा फालतू जो आपके काम का नहीं था उसे शुरू हुई संस्था आज आपका मन और सम्मान पूरे देश में बना रही है हम सब ने मिलकर पूरनपुर से शुरू होकर विदेश तक का सफर तय करना शुरू कर दिया है जब से संजय प्रसाद एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की धर्मपत्नी ने आश्वासन दिलाया कि वह हमारे साथ काम करेगी लोगों का रुझान और विश्वास हमारे साथ जुड़ गया है और हम सब लोग मिलकर एक दिन एक कीर्तिमान हासिल करेंगे।