धूम धाम से मनाया गया विश्व दिव्याँग दिवस,दिव्याँग जन रहे उत्साह से लबरेज़
महेंद्र राज (मण्डल प्रभारी)
प्यासे रहो न दश्त में बारिश के मुंतज़िर।
मारो ज़मीं पे पाँव कि पानी निकल पड़े।।
कुछ ऐसी ही पंक्तियों को चरितार्थ करते हुऐ बीते दिन विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद के दिव्याँगजनों मे विशेष उत्साह देखने को मिला।जनपद उन्नाव में मुख़्य विकास अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी,मुख़्य चिकित्सा अधिकारी एवं
दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी की उपस्थिति में नार्मल स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया विश्व दिव्याँग दिवस। इस अवसर पर दिव्याँग जनों के द्वारा विभिन्न साँस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।आयोजन स्थल पर
जनपद के 16 विकास खण्डों के सुदूर ग्राम क्षेत्रों से आऐ दिव्यांग जन मौजूद रहे।आयोजन के सूत्रधार जिलाध्यक्ष भा.ज.पा दिव्याँग जन प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुधीर कुमार द्विवेदी एवं गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ)साईट सेवर इंडिया रहे।गैर सरकारी संगठन से मुख़्य रूप से संदीप पाण्डेय,कौशलेन्द्र मिश्रा,निशांत सिंह,उमेश त्रिपाठी एवं दिव्यांग जन सेवा संगठन (स्वयं सेवी) उन्नाव के पदाधिकारी सचिन,सुमन, कुलदीप,शकुंतला, हेमराज, श्रीकान्त, आशा, गुड्डी, लक्ष्मी, सुशील, मो.अकरम अली, मो.आफ़ताब, रेशमा खान आदि मौजूद रहे।सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख़्य विकास
अधिकारी ने पुरस्कृत कर आयोजन की भूरि-भूरि सराहना की।