मिशन शक्ति के चौथे चरण़ में नारी शस्क्ति कार्यक्रम का हुआ बृहद आयोजन

ब्यूरो महेंद्र राज  (मण्डल प्रभारी)

शासन की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में थाना अचलगंज के संयोजन मे  क्षेत्राधिकारी बीघापुर माया राय की अध्यक्षता में तथा थाना प्रभारी प्रशांत द्विवेदी की उपस्थिति में बीते दिन नगर पंचायत अचलगंज में शक्ति दीदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत सभी महिलाओं को एकत्रित करके मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी माया राय,थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी,खंड़ विकास अधिकारी सिकंदरपुर कर्ण संध्या रानी,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अचलगंज  अंकिता देवी,नगर पंचायत अचलगंज अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा व शक्ति दीदी महिला आरक्षी पूजा शर्मा व महिला हे.काँस्टे रंजना सिंह ने शासन द्वारा प्रदत हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। महिला आरक्षी पूजा शर्मा ने उपस्थित बालिकाओं को आत्मरक्षार्थ जूडो कराटे के गुर सिखाते हुऐ उन्हें बताया कि राह चलते मनचले युवक या युवतियों द्वारा किऐ गए हमले की स्थिति में वह अपनी सुरक्षा किस माध्यम से कर सकती हैं।बालिकाओं व महिलाओं ने आत्म रक्षा हेतु बताए गए उपक्रमों को पूरे मनोयोग से समझा और सीखा साथ ही आगे भी ऐसी आत्म संरक्षण की कक्षाऐं चलाने की अपील की।कार्यक्रम में उप निरीक्षक नीरज सिंह,मुख्य आरक्षी बृजेंद्र,आरक्षी प्रवीण चौरसिया आदि उपस्थित रहे।